Paheliyan In Hindi With Answer For School Students 2022 PDF Download

Paheliyan In Hindi With Answer For School Students 2022 PDF Download , 250 majedar paheliyan 251 मजेदार पहेलियां  , Hindi Paheliyan for School with Answer – हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित |

Paheliyan In Hindi With Answer

Paheli – 1. छोटा हूं पर बड़ा कहलाता हूं दही के तालाब में नहाता हूं बताओ क्या 

उत्तर – दही बड़ा 

Paheli –2 . वो क्या है जिसे आप एक बार खा कर दोबारा नहीं खाना चाहते हैं 

उत्तर – धोखा 

Paheli – 3 . वह क्या चीज है जिसे लड़के रोज पहनते हैं और लड़की साल में एक बार पहनती है 

उत्तर – जनेऊ 

Paheli – 4. ऐसी कौन सी भाषा है जो खाने के काम भी आती है 

उत्तर – चीनी भाषा 

Paheli – 5. ऐसी कौन सी चीज है जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है 

उत्तर – लॉन्

Paheli 7. एक लड़का और एक डॉक्टर शॉपिंग कर रहे थे लड़का डॉक्टर का बेटा था लेकिन डॉक्टर लड़के का पिता नहीं तो बताओ डॉक्टर कौन था 

उत्तर – लड़की की मां 

Paheli 8. कौन सा फल मीठा होने के बावजूद बिकता नहीं है 

उत्तर – मेहनत का फल 

Paheli 9. लोग मुझे खाने के लिए खरीदते है पर खाते नहीं बताओ क्या 

उत्तर – चम्मच 

Paheli 10 कौन सी चीज है जिसे जितना खींचो वह उतनी ही छोटी होती जाती है 

उत्तर – सिगरेट 

Paheliyan In Hindi With Answer For School Students 2022 PDF Download

Paheliyan In Hindi With Answer For School Students 2022 PDF Download
Paheliyan In Hindi With Answer For School Students 2022 PDF Download
Paheliyan In Hindi With Answer For School Students 2022 PDF Download
Paheliyan In Hindi With Answer For School Students 2022 PDF Download

Paheliyan In Hindi With Answer For School Students 2022 PDF Download

Paheli 11जो आपके पास जितना ज्यादा होगा आपको उतना ही कम दिखाई देगा 

उत्तर – अंधेरा 

Paheli 12. एक आदमी ने अपने हाथ पानी में धोए फिर भी उसके हाथ भीगे नहीं बताओ कैसे 

उत्तर – क्योंकि उसने दस्ताने पहन रखे थे 

Paheli 13. ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है 

उत्तर – प्याज

 Paheli 14. ऐसी कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर कोई आवाज नहीं आती है 

उत्तर – कसम 

Paheli 15 . अपना भोजन खाता न वेतन लेता फिर भी पहरा डट कर देता बताओ क्या 

उत्तर – ताला 

Paheli 16 वहां कौन सी कली है जो बागों में नहीं खिलती पर घर की दीवारों पर खिलती है 

उत्तर – छिपकली 

Paheli 17 . ऐसा कौन सा ड्राइवर है जिसे लाइसेंस की जरूरत ही नहीं होती है 

उत्तर – स्क्रुड्राइ ड्वर

Paheli 17 . ऐसी कौन सी चीज है जो सभी रात को निकाल कर सोते हैं 

उत्तर – चप्पल जूते 

Paheliyan In Hindi With Answer For School Students 2022 PDF Download

paheli 1 ; अगर 8 को आधा कर दिया जाए तो 0 और 4 के अलावा और क्या जवाब आएगा ?

उत्तर 3

Paheli 2 चलते चलते थक गया लाए चाकू काटि गर्दन फिर से चलने लग गया बताओ क्या ?

उत्तर पेंसिल

Paheli 3 :- हरा चोर लाल मकान उसमे बैठा काला शैतान गर्मी में वह है दिखाता सर्दी में गायब हो जाता बताओ क्या ?

उत्तर तरबूज

Pahlie 4 – ऐसा कौन सा बैग है जो सिर्फ भीगने पर ही काम आता है?

उत्तर (जवाब) – टी-बैग।

Paheli 5 :- दर पर तेरे बैठा हूं मैं करने को रखवाली बोलो भैया साथ ले गए क्यों मेरी घरवाली बताओ क्या ?

उत्तर ताला
Paheli 6 – ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमे ताला और चाबी दोनों आते हैं?

उत्तर (जवाब) – लौकी (लॉक + की = लौकी)।

Paheli 7 – ऐसी कौन सी जगह है जहाँ अगर 100 लोग जाते हैं तो 101 लोग वापस आते हैं?

उत्तर (जवाब) – बारात।

Paheliyan In Hindi With Answer For School Students 2022 PDF Download

Paheli 8 – एक आदमी ने अपने हाथ पानी से धोए फिर भी उसके हाथ नहीं भीगे। बताओ क ?

उत्तर – क्योंकि उस आदमी ने दस्ताने पहन रखे

Paheli – 10 सात रंग की एक चटाई, बारिश में देती दिखला- औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे हर कोई देख सकता है लेकिन उसका पति नहीं देख सकत
उत्तर – विधवा का रूप।

Paheli 11 – सूट हरा है, टाई लासल। बोलू-सबको करूं निहाल।

उत्तर –तोता

Paheli 12 – ऐसी कौन सी चीज है जिसे काटने पर लोग गाना गाने लगते हैं? – उसका नाम बताइए जिसको पीटने पर लोगों को बहुत मज़ा आता है?

उत्तर – ढोलक।

Paheli 13 – छोटा सा धागा, बात ले भागा।

उत्तर –टेलीफ़ोन

Paheli 14 – वह कौन है जिसकी आपसे कोई दुश्मनी भी नहीं है लेकिन फिर भी वह आपके खून की प्यासी है?

उत्तर – जूँ।

Paheli 15 – केरल से आया टिंगू काला, चार कान और टोपी वाला।

उत्तर –लों

Paheli 16 – – ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास पंख नहीं हैं फिर भी उड़ती है

उत्तर () – पतंग।

Paheli 17 -सबसे महंगा पशु हूं बतलाओ मेरा नाम।

उत्तर –रेस का घोड़ा

Paheli 18 m- – वह कौन है जो आपकी नाक पर बैठकर आपके कान पकड़ता है?

उत्तर () – चश्मा।

Paheli 19 m- लोहे की दो तलवारें, खूब लड़े पर साथ रहें।

उत्तर कैंची

Paheli 20 ,- – वह क्या है जो पति अपनी पत्नी को देता है लेकिन पत्नी अपने पति को नहीं देती है?

उत्तर () – सरनेम।

Paheli 20 – मैं हूं हरी, मेरे बच्चे काले। मुझे छोड़, बच्चों को खा ले।

उत्तर –इलायची

Paheli 22 – – ऐसी कौन सी चीज है जो कितनी भी चले मगर कभी थकती नहीं?

उत्तर जीभ

Paheli 23 – कटोरे में कटोरा, बेटा-बाप से भी गोरा।

उत्तर नारियल

Paheli 24 – पंख नहीं उड़ती हूं पर। हाथ नहीं लड़ती हूं पर।

उत्तर –पतंग

Paheli 25 – औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे हर कोई देख सकता है लेकिन उसका पति नहीं देख सकता है?
उत्तर () – विधवा का रूप।

Paheli 26 – हमने देखा ऐसा बंदर, उछले जो पानी के अंदर।

उत्तर मेढंक

Paheli 27 – – ऐसा कौन सा गेट है जिसमें से हम निकल नहीं सकते?

उत्तर कोलगेट

Paheli 28 – ऐसी कौन सी जगह है जहाँ अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 लोग ही वापस आते हैं

उत्तर () – शमशान-घाट।

Paheli 29 – ऐसा कौन सा बैग है जो सिर्फ भीगने पर ही काम आता है
उत्तर (जवाब) – टी-बैग।

Paheli 30 – वैसे मैं काला, जलाओ तो लाल, फेंको तो सफेद, खोलो मेरा भेद।
उत्तर कोयला

Paheli 31 – – ऐसी कौन सी चीज है जिसे काटने पर लोग गाना गाने लगते हैं?
उत्तर () – बर्थडे-केक।

Paheli 32 – तीन मुंह की तितली, तेल में नहा के निकली।
उत्तर समोसा

Paheli 33 – सिर पर ताज, गले में थैला । मेरा नाम बड़ा अलबेला ।
उत्तर मुर्गा

उत्तर – चप्पल जूते 

Polytechnic Question Paper 2021 | पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा महत्वपूर्ण प्रश्न

25 majedar paheliyan 25 मजेदार पहेलियां 

15 अगस्त पर भाषण 75th Independence Day speech In Hindi

Paheli 18 . वह क्या है जिसे आप कितना भी खा लो लेकिन आपका पेट नहीं भरता है 

उत्तर – कसम 

Paheli 19 . वह क्या है जो हमारे पास ही होती है हम उसे देख सकते हैं लेकिन पकड़ नहीं सकते हैं 

उत्तर – परछाई 

Paheli 20 . ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदते समय हरी होती है लेकिन इस्तेमाल करने पर लाल हो जाती है 

उत्तर – मेहंदी 

Paheli 21 वह कौन सी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है 

उत्तर – उम्र 

Paheli 22. वह क्या है जो लड़की का नाम भी है और लड़की का सिंगार भी है 

उत्तर – पायल 

Paheli 23 बड़ों–बड़ों को राह दिखाऊं, कान पकड़कर उन्हें पढ़ाऊं, साथ में उनकी नाक दबाऊं, फिर भी मैं अच्छा कहलाऊं।

जवाब: चश्मा

Paheli 24 : दुनिआ भर की करता सैर धरती पे न रखता पैर दिन में सोता रात में जगता रात अँधेरी मेरी बगैर जल्दी बताओ मैं हूँ कौन ?
उत्तर : चाँद

Paheli 25 : क्या ऊपर जाता है और वापस नहीं आता है?
उत्तर: उम्र।

Paheli 26 : जिसके पास एक अंगूठा और चार अंगुलियां हैं लेकिन वह जीवित नहीं है?
उत्तर: एक दस्ताना।

Paheli 27 : आप हमेशा उनमें से एक बनाते हैं, लेकिन उनमें से अधिक को अपने पीछे छोड़ देते हैं। जितना अधिक आप करते हैं, उतना ही आप पीछे छोड़ते हैं। बताओ क्या है?
उत्तर: एक दस्ताना।

Paheli – 28 को पकड़कर खींचता है कान कोई नहीं इसे कुछ कहता बताओ उसका नाम

चश्मा

Paheli – 29 पहेली – ऐसा एक अजब खजाना जिसका मालिक बड़ा सयाना दोनों हाथों उसे लुटाए फिर भी दौलत बढ़ती जाए
जवाब – विद्या

Paheli – 30 पप्पू को मैं सर्दी से बचाया फिर मैंने गर्मी से बचाया और देखी एक दिन मुझे भूल गया और उसने अपनी इज्जत को उड़ाया

उत्तर – कपड़े

Paheli 31 हवा में घुल जायेगा अभी अभी निकला है दोगे तकलीफ तो और निकल आयेगा क्योंकि बड़ा ही पगला है छोटा है शर्मिला है कभी लगता बुरा कभी बहुत प्यारा जैसा भी है चमकीला है।

उत्तर – आंसू

Paheli – 32 ‘पहेली – ऐसा एक अजब खजाना जिसका मालिक बड़ा सयाना दोनों हाथों उसे लुटाए फिर भी दौलत बढ़ती जाए
जवाब – विद्या

Paheli -33 मुझे खाना चाहो तो, सबसे पहले मुझे तोड़ो | मेरे अंदर है सुनहरा खजाना, फ्राई कर के झट से खा लो

उत्तर :- अंडा

Paheli -34 अगर आपके पास 2 गाय और 4 बकरी है, तो आपके पास कुल कितने पैर हैं!!

उत्तर:- दो पैर

Paheli -35 श्याम रंग की है, आंखों के ऊपर सजी है। क्या है यह जो भी बोले, मुंह से उसके जानवर की बोली निकले ?

Paheli – एक गुफा के बतीस चोर बतीस रहते तीनो ओर दिन में यह करते अपना काम रात को करते हैं आराम
बताओ क्या ?
जवाब – दाँत

Paheli – 36 काले वन में रहती हूँ,काली हूँ, मैं काली हूँ, लाल पानी पीती हूँ, बताओ मैं कौन हूँ।
उत्तर: भौं (Eyebrow)

Paheli – 37 काली हूँ, मैं काली हूँ, काले वन में रहती हूँ, लाल पानी पीती हूँ, बताओ मैं कौन हूँ।

जूं

Paheli – 38 दुम कटे तो सीता, शीश कटे तो मित्र | बीच कटे तो खोपड़ी. पहेली है बड़ी विचित्र

सियार

Paheli – 39 : तीन अक्षर का मेरा नाम, उल्टा सीधा एक समान ।

जहाज

Paheli – 40 मेरा नाम एक फूल और मिठाई दोनों है। बताओ मैं कौन हूं ?

उत्तर: गुलाब जामुन

Paheli – 41 पहेली – कान बड़े हैं काया छोटी कोमल-कोमल बाल चौकस इतना पकड़ न पाये बड़ी तेज़ है चाल
जवाब – खरगोश

Paheli – 42 । दास बनाके तुमको रखता, तुम सोचो तुम उसको रखता। प्यार से लेकर चप्पल मिलता, ना हो साथ दिल बड़ा मचलता।

जवाब – पंखा

Paheli – 43 वह कौनसी चीज है जो खींचने पर खुद तो छोटी होती है आपकी उम्र को भी साथ में कर देती है ?

उत्तर – सिगरेट या बीड़ी
Paheli – 44 कहाँ पर यदि 100 जायेंगे तो 101 वापिस आएंगे –

उत्तर – बारात में

Paheli – 45 काठ में कड़वा रस संयोग खाते नहीं चबाते लोग, दाँत – जीभ की करे सफाई, बोलो बात समझ में आई

।उत्तर: ) दाँतुन

उत्तर :- जलेबी

Paheli – 47 सूत्रधार हूँ प्यार का लटका हुआ रोबदार सा पर कीमत लगाना मत क्योंकि छिपी मुझ में उसकी जिंदगी जिसके भी हूँ मैं नाम का

उत्तर – मंगल सूत्र?

Paheli – 48 कहाँ पर यदि 100 जायेंगे तो 101 वापिस आएंगे –
–उत्तर – बारात में

Paheli – 49 के आगे ताला, नाम के पीछे चाबी बताओ कौनसी है यह सब्जी ?

उत्तर – लौकी

Paheli – 50 एक आदमी 10 दिन बिना सोए कैसे रह लेता है।

उत्तर: रात में सोकर।

Paheli – 51 उड़ नहीं सकती मैं वायु में, चल नहीं पाती सड़कों पर | लेकिन लाखों पर्यटकों को, पहुँचाती हूँ ,

उत्तर :- रेल

Paheli – 52 रंग – बिरंगा प्यारा , फट जाये तो सील ना पाए बेचारा

उत्तर – गुब्बारा

Paheli – 53 उस राजा की अनोखी रानी, दुम के रास्ते पीती पानी।

उत्तर: दीया

Paheli – 55 एक हाथ बने हुए हैं इसमें आठ घर | है लकड़ी कीत्यों-त्यों निकले हैं मीठे स्वर | डंडी, -ज्यों हवा जाए उस भवन में, त्यों निकले हैं मीठे स्वर |

उत्तर :- बाँतब लेन – देनi

Paheli – 56 – जिसे खाते हैं लेकिन देख नहीं सकते। फिर भी कुछ लोग तो तोड़-तोड़ कर खाते हैं।

उत्तर – कसम

Paheli – 57 पहले पीट – पाट तब ठोक – ठाक, लेन – देन तब खान – पान । सुरती

Paheli – 58 सर्दी की रात मैं नभ से उतरूँ, लोग कहते हैं मुझे मोती | का प्रकाश देखते हीं, मैं गायब होती |

उत्तर :- ओस

Paheli – 59 बिना वेतन के भी निभाता जिम्मेदारी, बिना कुछ खाये करता पहरेदारी –

उत्तर – ताला

Paheli – 60 वह कौन है जो घर के बाहर हमेशा नंगी ही निकलती है।

उत्तर – तलवार

Paheli – 61 एक मुंह है और तीन हैं मेरे हाथ, रहता नहीं कोई मेरे साथ। गोल-गोल हूं मैं रोज चलता, सबकी थकान मैं हूं मिटाता।

पंख

Paheli – 62 वह कौनसी गाड़ी है जिसका आगे का हिस्सा भगवान ने बनाया और पीछे का इंसान ने ?

उत्तर – बैलगाड़ी , ऊंटगाड़ी या घोडा गाड़ी

Paheli – 63 एक पैर और बाकी धोती, सावन में वो अक्सर रोती।

उत्तर: छतरी

Paheliyan In Hindi With Answer For School Students 2022 PDF Download

Paheliyan In Hindi | 100+ दिमागी पहेलियां जो आपके दिमाग को करेगी तेज़

Essay On Importance Of Water In 100 Words

Leave a Comment