15 अगस्त पर भाषण 75th Independence Day speech In Hindi

15 अगस्त पर भाषण 745h Independence Day speech In Hindi

हम इस पोस्ट में विद्यार्थियों के लिए 15 अगस्त के अवसर पर बेहद आसान और सरल भाषा में भाषण उपलब्ध करा रहे हैं | इस भाषण का इस्तेमाल करके स्वतंत्रता दिवस उत्सव में विद्यार्थी सक्रियता से स्कूलों कॉलेजों एवं अन्य संस्थाएं में भाग ले सकते हैं |

तो आइए अब हम शुरू करते हैं 

आदरणीय अध्यापकों व मेरे गुरुजनों ,माता-पिता और गांव शहर से पधारे समस्त गणमान्य नागरिकों एवं मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार | मेरा नाम …….

सबसे पहले तो मैं आप को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं ,याद मुझे स्वतंत्रता दिवस पर कुछ बोलने का मौका मिला है इसमें मैं अपने आप को सम्मानित महसूस करता हूं |

15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर को मनाने के लिए हम सब एकत्रित हुए हैं |यह दिन हम लोग पूरे उत्साह और खुशी के साथ मनाते हैं क्योंकि इस दिन ब्रिटिश शासन से 1947 मैं भारत को आजादी मिली थी | हम लोग यहां 75 वा स्वतंत्रता दिवस मनाने आए हैं | सभी भारतीयों के लिए यह बहुत ही महान और महत्वपूर्ण दिन है |

कई वर्षों तक अंग्रेजों के क्रूर बर्ताव को भारतीय लोगों ने सहन किया आज हम लोग लगभग सभी क्षेत्रों में आजाद है जैसे शिक्षा फेल परिवहन व्यापार आदि क्योंकि यह केवल हमारे पूर्वजों के संघर्षों की वजह से संभव हो सका है | 1947 से पहले लोगों पर बहुत पाबंदियां थी यहां तक कि उनका अपने दिमाग और शरीर पर भी अधिकार नहीं था |

15 अगस्त पर भाषण 75th Independence Day

List of Important Days & Dates 2021 National & International

Write A Letter To Your Friend Inviting Her on your birthday

वह अंग्रेजों के गुलाम थे और उनके हर हुक्म  को मानने के लिए मजबूर थे | आज हम कुछ भी करने के लिए आजाद हैं उन महान भारतीय नेताओं की वजह से जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ आजादी पाने के  लिए कई वर्षों तक कड़ा संघर्ष किया बहुत खुशी के साथ पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाता है यह सभी भारतीयों के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि यह हमें मौका देता है उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का जिन्होंने हमें शांतिपूर्ण और खूबसूरत जीवन देने के लिए अपने जीवन की कुर्बानी देदी|

भारत के कुछ महान स्वतंत्रता सेनानी है  नेताजी सुभाष चंद्र बोस ,गांधीजी ,जवाहरलाल नेहरू, बाल गंगाधर तिलक तिलक ,लाला लाजपत राय भगत सिंह खुदीराम बोस चंद्रशेखर आजाद आदि | यह प्रसिद्ध देश भक्त थे जिन्होंने अपने जीवन के अंत तक भारत की आजादी के लिए कड़ा संघर्ष किया |

गांधी एक महान नेता थे जिन्होंने अहिंसा और सत्याग्रह जैसे आजादी के असरदार तरीकों के बारे में हमें बताया अहिंसा और शांति के साथ स्वतंत्रता भारत के सपनों को गांधी ने देखा |

15 अगस्त पर भाषण 

Lockdown Essay In English For Students

भारत हमारी मातृभूमि है और हम उसके नागरिक है | हमें हमें क्या इसको बुरे लोगों से बचाने के लिए तैयार रहना चाहिए | यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने देश को आगे की ओर नेतृत्व करें और इसे दुनिया का सबसे अच्छा देश बनाएं |

जय हिंद जय भारत 

15 अगस्त पर भाषण 75th Independence Day speech In Hindi

15 अगस्त पर भाषण 75th Independence Day speech In Hindi
15 अगस्त पर भाषण 75th Independence Day speech In Hindi

Leave a Comment