Polytechnic Exam Top 20 Most Important Questions
- चन्द्रमा से देखने पर आकाश किस रंग का दिखाई देता है ? | काला
- वेग परिवर्तन की दर को क्या कहते है ? | त्वरण
- वायुमंडल में बादलो के तैरने का क्या कारण है ? | घनत्व
- प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया ? | रोमर ने
- श्र्वेत प्रकाश में कितने रंग होते है ? | सात रंग
- एक्स ” किरणों की खोज किसने की ? | रोटजन
- आवृति का मात्रक क्या होता है ? | Hz
- कार्य का सी.जी.एस मात्रक क्या है | अर्ग
- तारो के मध्य दुरी मापने की इकाई है ? | प्रकाश वर्ष
- प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ? | दुरी का
- 1 पारसेक कितने प्रकाश वर्ष के समतूल्य होता है ? | 3.26 प्रकाश वर्ष
- वायु में प्रकाश की गति होती है ? | 3 x 10 to the power मीटर / से
- दुरी मापने की सबसे बड़ी ईकाई क्या होती है ? | पारसेक
- प्रकाश के चिकने पृष्ठ से तकराकर वापस लौटने की घटना को क्या कहते है | प्रकाश का परावर्तन
- सूर्योदय और सूर्यास्त के समय आसमान में लाल रंग किसके कारन होता है ? | प्रकीर्णन के कारन आसमान में लाल रंग होता है
- किस घटना के कारण आकाश नीला दिखाई देता है ? | प्रकाश के प्रकीर्णन के कारन
- वायु में ध्वनि की चल कितनी होती है ? 332 मीटर /सेकंड
Polytechnic Question Paper 2022 pdf download
- मोती मुख्या रूप से बना होता है
1कैल्शियम सल्फेट
2कैल्शियम कार्बोनेट
3कैल्शियम ऑक्साइड
4कैल्शियम ऑक्जेलेट
- ताप जिप्सम क्या है
1चुना
2नीला थोथा
3ब्लीचिंग पाउडर
4इनमे से कोई नहीं
3 निम्नलिखित में से कौन – सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके आक्सीजन पैदा नहीं करती है
1कैडमियम
2लिथियम
3सोडियम
4पोटैसियम
- रासायिनक दृष्टि से सिन्दूर है
1 मरक्यूरिक सल्फाइड
2 पोटैसियम नाईट्रेट
3 कैल्शियम काबोर्नेट
4 इनमे से कोई नहीं
- औडियो और वीडियो टेप पर कौन – सा रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है
1 आयरन ओक्ससाइड
2 सिल्वर आयोडाइ
3 सोडियम हयड्रोक्सिड
4 इनमे से कोई नहीं
- जर्मन सिल्वर में निन्मलिखित में से कौन – सा नहीं होता है
1 कॉपर
2 जिंक
3 सिल्वर
4 निकेल
7.स्टील में कार्बन कस प्रतिशत होता है
1 0.1से 1.5
2 1.5से 3,0
3 3.0 से 4.0
4 4.0 से 6.0
- निन्मलिखित में से कौन सबसे अधिक मात्रा में समुद्र में पाया जाता है
एल्युमीनियम
लिथियम
आयरन
सोडियम
- यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विद्युतन के फलस्वरूप अन्तत ; क्या बनता है
1 रेडियम
2 सीसा
3 पोलोनियम
4 थोरियम
10 निम्नलिखित में से सवरोत्तम ऊष्मा सुचालक है
1 एल्कोहल
2 पानी ईथर
3 ईथर
4 पारद
11. कॉच को गहरा नीला रंग किससे मिलता है
1 कोबाल्ट ऑक्साइड
2 निकेल ऑक्साइड
3 फेरस ऑक्साइड
4 इनमे से कोई नहीं
12. स्वचलित वाहन निवर्तक का सवर्धिक अविषालु धातु प्रदूषक है
1 लेड
2 मरकरी
3 कैडमियम
4 कॉपर
Polytechnic Question Paper 2022 PDF Download
1, यदि पृथ्वी के उपग्रह की कक्षा दीर्घ वृत्ताकार (Elliptical) होती है तो दीर्घ वृत्त का तल
(a) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(b) पृथ्वी के केन्द्र से नहीं जाता है
(c) कभी-कभी पृथ्वी के केन्द्र से जाता है
(d) पृथ्वी के केन्द्र से जाता है
2, लोहे के टुकड़े का भार मिट्टी के तेल की अपेक्षा पानी में
(a) पहले बढ़ता है फिर घटता है
(b) ) बढ़ जाता है ।
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) घट जाता है
. 3 कोई वस्तु फोकस दूरी से दोगुनी दूरी पर अवतल लेन्स के समक्ष स्थित है तो उसका प्रतिबिम्ब बनेगा
(a) लेन्स के पीछे
(b) लेन्स तथा वक्रता केन्द्र के बीच में
(c) ध्रुव पर
(d) लेन्स तथा फोकस के बीच में
4 . यदि किसी उत्तल लेंस की फोकस दूरी 200 सेमी है तो उसकी शक्ति होगी
(a) +1 D
(b) +0.5 D
(c) – 1 D
(d) – 2 D
5 आकाश में तारे टिमटिमाते दृष्टिगोचर होते हैं
a) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(b) प्रकाश के विश्लेषण के कारण
(c) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(d) प्रकाश के पूर्ण परावर्तन कारण
6 दिष्टकारी नामक युक्ति का उपयोग होता है
a) मैन्स वोल्टता को प्रवर्द्धित करने में
(b) प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत् ऊर्जा में बदलने में
(c) ऊष्मीय ऊर्जा को वैद्युत् ऊर्जा में बदलने में
(d) A.C को D.C में बदलने में
7 , प्रकाश वैद्युत सेल
a) विद्युत् की प्रकाश में बदलता है
(b) प्रकाश को विद्युत् में बदलता है
(c) प्रकाश को संचय करता है
(d) विद्युत् का संचय करता है
8 . किसी विद्युत् क्षेत्र में गतिशील इलेक्ट्रॉन पर लगने वाले बल की दिशा
(a) क्षेत्र की दिशा के विपरीत होगी
(b) बल शून्य रहेगा
(c) क्षेत्र की दिशा.में होगी
(d) क्षेत्र की दिशा के लम्बवत् होगी
polytechnic question paper 2022 pdf download
9, सबसे अधिक तरंगदैर्ध्य किसकी होती है ?
(a)पीले रंग की
(b) बैंगनी रंग की
(c) हरे रंग की
(d)बैंगनी रंग की
10 , . दो समान्तर दर्पण के बीच में रखी वस्तु के प्रतिबिम्ब बनेंगे
a) 2
(b) 100
(c) 5
(d) अनन्त
11 , किसी द्रव की बूंद का भार 0.05 ग्राम है तथा इसका घनत्व 1 ग्राम/घन सेमी. है तो पानी में बूंद का भार होगा
(a) 0.05 ग्राम
(b) 0.01 ग्राम
(c) 1 ग्राम
(d) 0 ग्राम
12, , पहाड़ पर ले जाने से बैरोमीटर में पारे का तल गिर जाता है, क्योंकि
a) पहाड़ पर वायुदाब कम होता है
(b) पहाड़ पर वायुदाब अधिक होता है
(c) पहाड़ पर ठण्ड अधिक पड़ती है
(d) पहाड़ पर वायु में नमी कम होती है
13 , 15 तथा 25 मात्रक के दो सदिशों के न्यूनतम परिणामी सदिश की दिशा होगी।
(a) 15 मात्रक वाली सदिश की दिशा में
(b) 25 मात्रक वाली सदिश की दिशा में
(c) दोनों सदिशों की लंब दिशा में
(d) इनमें से कोई नहीं
14 , एक गेंद को क्षैतिज से कितने कोण पर फेंकें कि यह अधिकतम क्षैतिज दूरी तय कर सके ?
(a) 0°
(b) 90°
(c) 30°
(d) 45°
15 , प्रकाश-वर्ष किसका मात्रक है ?
(a) दूरी
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) समय
(d) प्रकाश की चाल
16 , लकड़ी के एक बेलन का 3/4 भाग पानी के ऊपर रहता है तो लकड़ी का घनत्व (ग्राम/सेमी 3 में) होगा
(a) 1 / 4
(b) 1 / 2
(c) 2 / 3
(d) 3 / 2
17 , प्रतिबल का मात्रक है
(a) किग्रा./मीटर
(b) न्यूटन/मीटर3
(c) न्यूटन/मीटर
(d) न्यूटन/मीटर2
18 , एक तार को काटकर लम्बाई आधी कर दी जाती है, इसके द्वारा वहन किए जाने वाला (supported) अधिकतम भार होगा
(a) आधा
(b) जितना पहले था
(c) दो गुणा
(d) एक-चौथाई
19, समुद्र का पानी आसमानी रंग का दिखाई पड़ने का कारण है, प्रकाश का
(a) प्रकीर्णन
(b) विवर्तन
(c) परावर्तन
(d) अपवर्तन
. 20, , किसी अवतल दर्पण की फोकस दूरी निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करती है ?
(a) दर्पण से वस्तु तथा प्रतिबिम्ब दोनों की दूरी पर
(b) दर्पण से वस्तु की दूरी पर
(c) दर्पण की वक्रता त्रिज्या पर
(d) दर्पण से वस्तु तथा प्रतिबिम्ब दोनों की दूरी पर
21 , वायु के सापेक्ष किसी द्रव का क्रांतिक कोण 45° है तो उसका अपवर्तनांक होगा
(a) √2
(b) 1 / √2
(c) 2
(d) 1 / 2
22 , किसी डायोड में प्लेट धारा शून्य होगी जब
(a) प्लेट विभव थोड़ा धनात्मक है
(b) प्लेट विभव शून्य है
(c) प्लेट विभव बहुत धनात्मक है
(d) प्लेट विभव शून्य है
23 , किसी शक्तिशाली चुम्बक के उत्तरी ध्रुव को एक कमजोर चुम्बक के उत्तरी ध्रुव के पास लाने में दोनों में
(a) आकर्षण होगा
(b) पहले प्रतिकर्षण फिर आकर्षण
(c) प्रतिकर्षण होगा
(d) पहले आकर्षण फिर प्रतिकर्षण
24 , एक गतिमान इलेक्ट्रॉन उत्पन्न करता है
(a) केवल विद्युत् क्षेत्र
(b) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(c) विद्युत् तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
25 , 5.0 न्यूटन/कूलॉम तीव्रता के विद्युत क्षेत्र में 1 कूलॉम धन आवेश पर बल आरोपित होगा
(a) 1 न्यूटन
(b) 4.0 न्यूटन
(c) 5.0 न्यूटन
(d) 6.0 न्यूटन
. 26, व्यंजक ML2T-2 प्रदर्शित करता है
(a) दाब
(b) गतिज ऊर्जा
(c) संवेग
(d) कोणीय त्वरण
27, यदि किसी घूर्णन करती वस्तु पर बाह्य बल-आघूर्ण कार्य न करे तो परिमाण और दिशा में स्थिर रहता है
(a) जड़त्व
(b) कोणीय संवेग
(c) गतिज ऊर्जा
(d) स्थितिज ऊर्जा
28, किसी वस्तु का भार वायु में 100 ग्राम तथा पानी में 92 ग्राम है, तो वस्तु का आयतन क्या होगा ?
(a) 8 घन सेमी.
(b) 16 घन सेमी
(c) 100 घन सेमी
(d) 92 घन सेमी
- मप्र पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर 2022 PDF | 1100+ MP Police GK Question
- TOP 125 Easy Gk Questions
- कक्षा दसवीं के महत्वपूर्ण प्रश्न Pariksha bodh MP Board Exam 2021-22
- Social Science Important Question MP Board Hindi Medium
2 thoughts on “Polytechnic Question Paper 2021 PDF Download”