Neeraj Chopra Biography | नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय, भाला फेंक एथलीट, Neeraj Chopra won first gold medal /Tokyo Olympic
Tokyo Olympic मैं हिंदुस्तान को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा पर पूरे देश को नाज है ओलंपिक के इतिहास में अब तक भारत को केवल 900 पदक मिले थे लेकिन अब उन्होंने दसवा गोल्ड मेडल दिला दिया है और दोस्तों अभिनव बिंद्रा के वे दूसरे ऐसे भारतीय है जिन्होंने एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाया है नीरज मैं भाला फेक इवेंट में इतिहास रचा और एथलेटिक्स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने |
अब दोस्तों वैसे तो देश में क्रिकेटर्स के अलावा अन्य खिलाड़ियों को उतनी पहचान नहीं मिलती जितनी कि मिलनी चाहिए लेकिन नीरज चोपड़ा केवल 23 साल की उम्र में ही इतिहास रच कर सभी युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए है |
Neeraj Chopra Biography
नाम | नीरज चोपड़ा |
जन्म स्थान | पानीपत हरियाणा |
उम्र | 23 साल |
जन्म | 24 दिसंबर, 1997 |
पिता | सतीश कुमार |
माता | सरोज देवी |
संपूर्ण विश्व में रैंकिंग | 4 |
जाति | हिन्दू रोर मराठा |
शिक्षा | स्नातक |
नेटवर्थ | लगभग 5 मिलियन डॉलर |
तो चलिए दोस्तों हम जानते हैं कि आखिर कौन है नीरज चोपड़ा –
दोस्तों 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत जिले के खंडारा गांव में नीरज चोपड़ा का जन्म हुआ था |
उनकी शिक्षा डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से हुई है , 2016 में उन्हें नायब सूबेदार के पद के साथ भारतीय सेना में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी नियुक्त किया गया था| ,नीरज चोपड़ा गरीब किसान परिवार से आते हैं और 11 साल की उम्र में ही नीरज मोटापे का शिकार हो गए थे
उनका वजन बढ़ता हुआ देख घरवालों ने मोटापे को कम करने के लिए नीरज को खेलकूद का सहारा लेने की सलाह दी जिसके बाद से वह वजन कम करने के लिए पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में जाने लगे और दोस्तों एक आम भारतीय लड़के की तरह ही उनकी उनकी पहली पसंद भी क्रिकेट हुआ करती थी लेकिन स्टेडियम में Javelin throw की प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को देखकर उनके मन में आया कि मैं तो इसको और भी ज्यादा दूर फेंक सकता हूं और दोस्तों यही से नीरज चोपड़ा के मन से क्रिकेट आउट हो गया और Javelin throw ने एंट्री ली |
- Maha Police Bharti Sample Question Paper|
- महाराष्ट्र पोलीस भरती 2021
- Silver Medalist Mirabai Chanu Biography |
- साइखोम मीराबाई चानू का जीवन परिचय
और फिर सबसे पहले 2012 मैं एथलेटिक्स चैंपियंस में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से नीरज ने 2016 मैं पोलैंड में हुए IAAF WORLD U20 चैंपियनशिप में 86.48 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता था और इसी उपलब्धि की वजह से ही उन्हें जूनियर कमीशन ऑफिसर के तौर पर नियुक्ति मिल गई थी
अब आर्मी से जॉब मिलने के बात से नीरज में एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे पिता एक किसान है और मां एक हाउसवाइफ और मैं जॉइंट फैमिली में रहता हूं और मेरे परिवार में किसी की भी सरकारी नौकरी नहीं है इसीलिए यह सब मेरे लिए खुश है उन्होंने कहा था कि अब मैं अपनी ट्रेनिंग जारी रखने के साथ-साथ अपने परिवार की आर्थिक मदद भी कर सकता हूं |
ओलंपिक गेम्स 2020 का आज यानी शनिवार को 16वा दिन है आज इस ओलंपिक में पहली बार भारत पर गोल्ड बरसा है जैवलिन थ्रो ने नीरज चोपड़ा मैं भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है यह ट्रैक एंड फील्ड में भारत का पहला मेडल है वह भी गोल्ड मेडल | पूरा भारत इस वक्त खुशी से झूम रहा है नीरज चोपड़ा के शानदार परफॉर्मेंस के बाद देश में जश्न का माहौल है नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले पहले खिलाड़ी बन गए हैं |
हालांकि जॉब पाने के बाद से भी नीरज ने अपनी प्रैक्टिस नहीं छोड़ी और आगे चलकर 2018 मैं इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में उन्होंने 88.06 मीटर का Throw करके गोल्ड मेडल जीता लेकिन दोस्तों 2018 में ही एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार Performance के बाद से नीरज कंधे के चोट के शिकार हो गए और इस वजह से वह काफी वक्त तक खेल से दूर रहें हालांकि दोस्तों सही समय पर वापसी करते हुए नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दीया और 87.58 मीटर का throw करके उन्होंने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया और दोस्तों इस तरह से गरीब किसान परिवार में जन्मे नीरज चोपड़ा आज हम सभी के लिए एक इंस्पिरेशन बन चुके हैं |
Neeraj Chopra Biography | नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय, भाला फेंक एथलीट
पानीपत हरियाणा
लगभग 5 मिलियन डॉलर
4
भाला फेंक
हिन्दू रोर मराठा