Essay On Importance Of Nature in our life | Nature Essay | 500+ Words Essay || essay on importance of nature in our life/प्रकृति का महत्व पर निबंध short essay on nature most important for class 10th or 12th students |
Essay On Importance Of Nature
nature is everything around us. it provides a beauty to our environment. without the amazing gift of nature for human life would have dull and meaningless.
nature is one of the best, precious and noblest gift of god.On this planet nature has so many things which have been given to us for our benefits, nature has bestowed us with water to drink , air to breath.
tree and plants, animal etc . apart from this there are so many scenic And beautiful things in nature to see Such as Hills, Valli, mountains, greenery , rivers etc .
all these beautiful Creations are given by God for human beings to enjoy the utilise them.
therefore it is our duty to respect and conserve natural things for our betterment and betterment of future generation, parents should Increase children to see and Enjoy the nature and should teach them way of preserving nature by proper Maintenance and cleanliness
प्रकृति का महत्व पर निबंध
हमारे चारों ओर हम जो भी प्राकृतिक वस्तुएं देखते उसे ही प्रकृति कहते हैं प्रकृति से हमें वह सब मिलता है जो इंसान के जीवन के लिए अति आवश्यक है| जैसे सांस लेने के लिए वायु( ऑक्सीजन), पीने के लिए पानी और पेट भरने के लिए खाद्य सामग्री| लेकिन इंसान अपनी और शहर के लिए प्रकृति का दुरुपयोग करता जा रहा है और इस धरती को प्रकृति के सौंदर्य से वंचित कर रहा है|
प्रकृति ने हमें इतना कुछ दिया है कि हम सोच भी नहीं सकते| इस धरती पर जीवन प्रकृति के कारण ही संभव है| ब्रह्मांड में और भी कई ग्रह हैं लेकिन इस प्रकृति के बिना वहां जीवन संभव नहीं| इस प्रकार प्रकृति हमारे जीवन का आधार है| धरती पर हर स्थान पर प्रकृति एक जैसी नहीं है| स्थान के अनुसार प्रकृति अपना रूप रंग बदल देती है और उस स्थान के अनुसार हमें संसाधन उपलब्ध कराती है
मनुष्य दिन प्रतिदिन अपनी व्यक्तिगत लाभ के लिए प्रकृति को हानि पहुंचाता जा रहा है| वह भूलता जा रहा है कि प्रकृति बहुमूल्य है| वह दिन प्रतिदिन पेट काटकर प्रकृति की सुंदरता को कम करता जा रहा है और उसे दूषित करता जा रहा है| हमें अपनी प्रकृति का महत्व समझना और उसे सुरक्षित करना चाहिए| हमें पेड़ काटने की बजाय ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए|
प्रकृति की वजह से ही पृथ्वी पर जीवन संभव है| नदिया, झरने तालाब और ऊंचे ऊंचे पहाड़ बहुत ही आकर्षक लगते हैं| यह हमें प्रेरणा भी देते हैं| प्रकृति के साथ समय बिताने वाला व्यक्ति हमेशा कोमल और शांत होता है| हम सब को भी रोज थोड़ा सा समय प्रकृति के साथ बिताना चाहिए| चारों तरफ हरियाली मन को शांत करती है|
प्रकृति यह ईश्वर का वरदान है| लेकिन आज के समय में मनुष्य अपने स्वार्थ और सुख सुविधाओं को पूरा करने के लिए प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहा है| इसकी वजह से प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है| जब प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाता है, तो प्रकृति अपना विकराल रूप धारण करती है|
Essay On Importance Of Nature
Nature Essay In English 10 Lines
1) Anything that we feel around us is nature .
2) Nature is one of the best and noblest gift of crod on this planet
3 ) Earth is the only known planet that supports life and has biodiversity survival .
4) Nature provides us necessary resources for survival like air , water sail etc
5) Nature gives us fruits , vegetables and grains to eat .
6) Forests . hills , rivers seas , deserts , weather etc . are part of nature .
7) nature is the source of inspiration for many writers and poets .
8) Nature also gives us many medicines so that it is possible to Fréart severe diseases .
9) Nature is the source of giving birth to new species and animals .
10 ) It is our duty to keep our nature clean and green ,