भाविना हसमुखभाई पटेल का जीवन परिचय | Bhavina Patel Paralympics 2021, Biography in Hindi | टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना बेन के बारे में और उनके पैरा ओलंपिक मैं जीतने के सफर के बारे में हम आपको पूरी जानकारी बताएंगे |
टोक्यो पैरा ओलंपिक 2001 टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंची भारत भाविना बेन रचा दिया इतिहास,जी हां भारत की भाविना बेन पटेल लगातार इतिहास रचते हुए पैरा ओलंपिक टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई जिन्होंने चीन की मियायोझाँक क्लास 4 वर्ग के कड़े मुकाबले मैं 32 से हराया पटेल ने दुनिया की तीसरे नंबर नंबर की खिलाड़ी को हराकर भारतीय खेमैं में सभी को चौंका दिया |
अब फाइनल मैं उनका सामना दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी चीन की यिंगझोउ से होगा गुजरात के मेहसाणा जिले मैं एक छोटी परचून की दुकान चलाने वावाली हसमुख भाई पटेल की बेटी भाविका को पदक का दावेदार भी नहीं माना जा रहा था ,लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से इतिहास रच दिया 12 वर्ष की उम्र में पोलियो की शिकार हुई पटेल ने कहां जब में यहां आई तो मैंने सिर्फ अपना शत प्रतिशत देने के बारे में सोचा था अगर ऐसा कर सकती तो पदक अपने आप मिलेगा
मैंने यही सोचा था पटेल ने 13 साल पहले अहमदाबाद के वस्त्रापुर इलाके मैं नेत्रहीन संग में खेलना शुरू किया जहां वह दिव्यांगों के लिए आईटी आई की छात्रा थी बाद में उन्होंने दृष्टि दोष वाले बच्चों को टेबल टेनिस खेलते देखा और इसी खेल को अपनाने का फैसला किया उन्होंने अहमदाबाद मैं रोटरी क्लब के लिए पहला पदक जीता उनका विवाह निकुल पटेल से हुआ जो गुजरात के लिए जूनियर क्रिकेट खेल चुके हैं |
भारत की ओर से टोक्यो पैरालिम्पिक्स 2020 मैं पैरा टेबल टेनिस स्पर्धा मैं भाविना बेन हसमुखभाई पटेल प्रतिनिधित्व कर रही है ,इनका जन्म 6 नवंबर 1986 को मेहसाणा ,गुजरात में हसमुख भाई पटेल के यहां हुआ महज 1 साल की उम्र में पोलियो ग्रस्त हुई भविना का जीवन मुश्किलों भरा रहा है |
दृढ़ संकल्प के बलबूते इन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है | 28 अंतर्राष्ट्रीय खेलों में 5 स्वर्ण 13 रजत और 8 कांस्य पदक जीते अहमदाबाद स्थित संगठन ब्लाइंड पीपुल्श एसोसिएसन (बीपीए ) मैं उन्हें पैरा एथलीट बनने में समर्थन दिया बचपन से ही उनके परिवार ने उन्हें हर बाधा से उभरने में सहयोग दिया भाविना के पति श्री निकुल पटेल उनको हर मुकाबले में जीतने के लिए प्रेरित करते हैं |
अपने खेल में लगातार सुधार का श्रेय वे अपने कोच लालन दोषी को देती है जो 13 साल से प्रशिक्षण दे रहे हैं भविना ने टोक्यो पैरालिम्पिक्स 2020 के लिए कठोर परिश्रम किया है भाविना सुबह 5:00 बजे से ही मेंटल और फिजिकल एक्सरसाइज करना शुरू कर देती है इसके साथ ही राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के वीडियो देखना और सीखना इनके प्रतिदिन अभ्यास का हिस्सा है |
उन्होंने कहा अगर मैं इसी आत्मविश्वास से अपने देशवासियों के आशीर्वाद के साथ खेलती रही तो कल गोल्ड मेडल जरूर मिलेगा मैं फाइनल के लिए तैयार हूं और अपना शत प्रतिशत दूंगी उन्होंने आगे अपने बयान में कहां यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि मैंने एक चीनी खिलाड़ी को हरा दिया है हर कोई कहता है कि एक चीनी खिलाड़ी को हराना असंभव है लेकिन मैंने साबित कर दिया है की कुछ भी असंभव नहीं है
सब कुछ संभव है अगर आप करना चाहते हैं उन्होंने कहा मैं pci साईं नेत्रहीन लोगों के साथ और टॉप्स को धन्यवाद देना चाहती हूं क्योंकि उनके समर्थन के कारण मैं यहां पहुंची और व्हीलचेयर पर खेलने वाली पटेल ने पहला गेम गवा दिया लेकिन बाद में दोनों गेम जीतकर शानदार वापसी की तीसरा गेम जीतने में उन्हें केवल 4 मिनट ही लगे चौथे गेम में चीनी खिलाड़ी ने भी वापसी की लेकिन निर्णायक पांचवें गेम में पटेल ने रोमांचक जीत दर्ज करके फाइनल मैं प्रवेश किया दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जहां के खिलाफ यह पटेल की पहली जीत थी दोनों इससे पहले 11 बार एक दूसरे से खेल चुके हैं पटेल को पहले ग्रुप मैच में जोउ ने आसानी से हराया था उनके खिलाफ फाइनल जीतना आसान नहीं होंगा पटेल ने क्वार्टर फाइनल में 2016 रियो ओलंपिक कि स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया की दूसरी नंबर की खिलाड़ी बोरीसलावारोकोविच को हराया था |
भाविना हसमुखभाई पटेल का जीवन परिचय
भाविना पटेल से रिलेटेड जीके क्वेश्चन
प्रश्न – भाविना पटेल किस खेल से संबंधित है
- टेबल टेनिस
- बैडमिंटन खिलाड़ी
- शूटिंग
- भारोत्तोलन
उत्तर – टेबल टेनिस
प्रश्न – भाविना पटेल का पूरा नाम क्या है
- भाविना सिंह पटेल
- भाविना हसमुख भाई पटेल
- भाविना चौहान पटेल
- भाविना पटेल राजपूत
उत्तर – भाविना हसमुख भाई पटेल
प्रश्न – भाविना पटेल किस राज्य से संबंधित है
- सिक्किम
- गुजरात
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
उत्तर – गुजरात
प्रश्न – भाविना पटेल का जन्म कब हुआ ?
- 6 नवंबर 1986
- 7 अक्टूबर 1986
- 10 नवंबर 1985
- 11 नवंबर 1986
उत्तर – 6 नवंबर 1986
प्रश्न – भाविना पटेल के कोच का नाम क्या है ?
- विजय शर्मा
- छोटे लाल यादव
- ललन दोसी
- ग्राहां रीड
उत्तर– ललन दोसी
भाविना पटेल की उपलब्धियां —
- भाविना पटेल व्हीलचेयर पर पैरा टेबल टेनिस खेलती है |
- भाविना पटेल 2011 मैं आयोजित ppt थाईलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत के लिए रजत पदक जीतकर विश्व नंबर दो की रैंकिंग में पहुंच गई | ( व्यक्तिगत रूप से सिल्वर मेडल जीता )
- अक्टूबर 2013 में ,भाविना पटेल ने बीजिंग में एशियन पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप मैं वुमेंस सिंग्लस क्लास 4 मैं रजत पदक जीता |
- अंतर राष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन एशियाई पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप जिसे 23से 31 अगस्त 2017 बीजिंग में आयोजित किया गया था,उसमें भाविना पटेल ने कांस्य पदक जीता |
- हाल ही में ,भाविना पटेल टोक्यो 2020 मैं उन्होंने विश्व के दो नंबर और रियो पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता बोरिस्लावा रनकोविच को हराकर महिला एकल श्रेणी 4 के सेमीफाइनल में पहुंची | फाइनल तक पहुंचने के लिए चीन की खिलाड़ी झांग मियायो को भी हराया |
प्रश्न – भाविना पटेलने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में कौन सा पदक प्राप्त किए हैं ?
- स्वर्ण पदक
- रजत पदक
- कांस्य पदक
- इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर – रजत पदक