Importance of forest conservation essay |10 points on conservation of forest

which tree is known as the tree of thousand uses ?

  1. Forests are an important part of the water cycle
  2. People depend on forests
  3. Large afforestation should be done in areas unfit for agriculture.
  4. Forests support biodiversity
  5. wastage of timber and fuel wood should be avoided.
  6. Forests provide medicine
  7. cutting of trees should be prohibited.
  8. Forests provide food security
  9. Forests create oxygen
  10. establishment of national parks and wildlife sanctuaries

Importance of forest conservation essay

रूपरेखा

  • प्रस्तावनाxx
  • भारतीय संस्कृति और वृक्ष
  • वनों से लाभ
  • वृक्षों के काटने से हानियां
  • वृक्षारोपण कार्यक्रम
  • उपसंहार
  • प्रस्तावना : भारत की संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है| वृक्ष मानव का एक तरह से जीवन सहचर है वृक्षों के अभाव में ना तो सरोवर जल से आपूर्ति रहते हैं और ना सरिताए ही कल कल ध्वनि से प्रवाहित होती है| वृक्षों की जड़ों से वर्षा ऋतु का जल धरती के अंक में पहुंचता है यही जल अक्षय स्त्रोतों में गमन करके अपार जलराशि प्रदान करता है|
  • भारतीय संस्कृति और वृक्ष : भारत की सभ्यता वनों की गोद से ही विकास मान हुई है हमारे कृषि तथा मुनियों ने वृक्ष की छाया में बैठकर ही ज्ञान के भंडार को मानव को सौंपा वनों की गोद में ही गुरुकुल की स्थापना की गई थी इन गुरुकुल ओं में अर्थशास्त्री, शासक, दार्शनिक तथा राष्ट्र निर्माता शिक्षा ग्रहण करते थे इन्हीं वनों में आचार्य तथा ऋषि, मानव के हित साधन के लिए अनेक सूत्रों की खोज करते थे वनों की हरीतिमा, पक्षियों का कलरव, उसको से आच्छादित लताएं,भ्रम को की गुलजार तथा तितलियों की अठखेलियां मानव मन को सहज ही अपनी और आकर्षित कर लेती है|
  • वनों से लाभ : वनों से हमें भवन निर्माण की सामग्री मिलती है औषधियां ,जड़ी बूटियां, घर तथा जानवरों का चारा वनों से ही प्राप्त होता है वृक्ष वर्षा में भी सहायक होते हैं रंग तथा कागज का स्त्रोत भी वन है 1 तापमान को सामान्य बनाने में सहायक है यह मिट्टी के कटाव पर अंकुश लगाते हैं दूषित वायु को ग्रहण करके शुद्ध एवं जीवन दायक वायु हमें प्रदान करते हैं मानव को जिंदगी के लिए जितनी वायु तथा जल अपरिहार्य है उतने वृक्ष भी आवश्यक है तुलसी, पीपल तथा वटवृक्ष कोटि कोटि मानवों के श्रद्धा पात्र है|
  • वृक्षों के कटने से हानियां : आज मानव भौतिक प्रगति के हेतु आतुर है वह वृक्षों को अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए निष्ठा से काट रहा है औद्योगिक वृद्धि प्रतिस्पर्धा तथा जनसंख्या की वृद्धि के फल स्वरुप वनों का क्षेत्रफल दिन प्रतिदिन घटता चला जा रहा है वृक्षों पर चर्चा होने वाले पक्षियों का कलरव समाप्त सा हो चला है पक्षी प्रकृति संतुलन स्थित रखने के प्रमुख कारक है|

वन संरक्षण पर निबंध, वन महोत्सव 2022

Importance of forest conservation essay |10 points on conservation of forest
  • वृक्षारोपण कार्यक्रम : वृक्षारोपण के महत्व को भूतपूर्व केंद्रीय खाद्य मंत्री श्री कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी ने स्वीकारा था इसके पश्चात इस कार्यक्रम को दिन प्रतिदिन वितरित किया जाता रहा है|
  • उपसंहार : आज हमारे देश वासी वनों तथा वृक्षों की महत्ता को एक स्वर से स्वीकार कर रहे हैं वन महोत्सव हमारे राष्ट्र की अनिवार्य आवश्यकता है देश की समृद्धि में वनों का अपूर्व योगदान है यह आर्थिक उन्नति के साधन है इसलिए राष्ट्र के हर नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह वृक्षों को लगाकर धरती को हरा-भरा बनाए|

Van Sanrakshan Par Nibandh

MP board Paper 2021

बच्चों का वृक्षों को मानो, पालो और बढ़ाओ |
पर्यावरण दूर करने को, 1010 वृक्ष लगाओ |

10 Lines on Forest in English/Essay On Forest in English

1, Forest is a very large wild area which grows naturally .

2 forests are beautiful creation of nature to animals .

3. Forests are the most important part of our ecosystem .

4 They covers about 31% surface of the earth.

5. People are using the resources of forests for thousands of years .

6 There are many trees , shrubs , grasses , herbs and much more found in the forest ,

7 Millions of animal species and birds are live in the forest .

8 Forests help to clean the air , absorb harmful gases , regulate the earth’s temperature and mitigate climate change ,

9 Everyone should helps in planting more trees , developing new forests and , Grotecting the existing one .

10. In that way we can safe from future disasters .

Importance of forest conservation essay |10 points on conservation of forest

Leave a Comment