खतरनाक पहेली इन हिंदी | कठिन पहेलियाँ | आपका दिमाग हिला…..

  1. बैठे-बैठे कौन चाल चलता है
  2. लोग मुझे खाने के लिए खरीदते है पर कभी खाते नही ?
  3. तेङी मेङी गली रस से भरी ?
  4. मै हरी मेरे बच्चे काले मुझे छोड़ मेरे बच्चो को खा ले ?
  5. मैं सिर्फ बढ़ती हुं कभी घटती नहीं बताओ कौन हूं मैं
  6. ऐसी कौन सी चीज है जो ऊपर जाने के बाद नीचे नही आती ?
  7. वह क्या है जो आपके सोते ही नीचे गिर जाती है और आपके उठते ही वह भी ऊपर उठ जाती है ?
  8. जब कार राइट मुड़ती है तो कौन सा टायर बिल्कुल भी नहीं घूमता…?
  9. वह क्या है जो 1 मिनट में 1 बार हर मूवमेंट में 2 बार और थाउजेंड ईयर्स में एक बार भी नहीं दिखता क्या है वह
  10. तीन अक्षर का मेरा नाम, पहला कटे तो राम राम, दूजा कटे तो फल का नाम,तीजा कटे तो काटने का काम। बताओ क्या है मेरा नाम  ? Ans last me hai 

खतरनाक पहेली इन हिंदी


  1. via GIPHY

    नमस्कार दोस्तों आज मैं आप लोगो के लिए कुछ मज़ेदार और दिमाग को तेज करने वाली हिंदी पहलिया लेकर आया हूँ अगर आप इंटरनेट पर Hindi Puzzles, Hindi Riddles  खोज रहे है तो आपको इस वेबसाइट पर हिंदी पहलिया की और भी पोस्ट मिल जाएँगी |  जो आपके दिमाग को करेगी तेज

    Paheli In Hindi जो आपके दिमाग को करेगी तेज, दिमाग चलाओ और दिमाग बढ़ाओ
    खतरनाक पहेली इन हिंदी | कठिन पहेलियाँ | आपका दिमाग हिला…..

Whatsapp Paheli In Hindi With Answer Image
 Whatsapp Paheli In Hindi With Answer Image दिमागी पहेलियां

Whatsapp Paheli In Hindi With Answer Image

2021 New Paheliyan

2021 New Paheliyan

खतरनाक पहेली इन हिंदी | कठिन पहेलियाँ | आपका दिमाग हिला…..

  1. कद के छोटे कर्म के हीन बीन बजाने के शोकीन बताओ कौन ?
  2. एक औरत 1950 में पैदा हुई और 1950 में मर गई जब वह मरी तब उसकी उमर 20 साल थी बताओ यह कैसे संभव है ?
  3. दिन में सोये रात में रोये जितना रोये उतना खोये ?
  4. किस जानवर की जीभ काली होती है ?
  5. ना कभी किसी से किया झगड़ा ना कभी करी लड़ाई फिर भी होती रोज पिटाई
  6. पैर नहीं फिर भी चलती है बताओ क्या ?
  7. किस जिव के ३२ दिमाग होते है ?
  8. सुबह सुबह ही आता हूँ दुनिया की ख़बरें लाता हूँ सबको रहता मेरा इंतजार हर कोई करता मुझसे प्यार
  9. वह कौन है जो नाक पर चढ़ता है और कान पकड़कर पड़ाता है ?
  10. पीली पोखर पीले अंडे जल्द बता नहीं मारूँ डंडे
  11. ऐसा क्या है जो ऊपर – निचे तो होता है मगर हिलता नहीं ?
  12. तीन पैरों वाली तितली नहा धो के कढ़ाई से निकली
  13. ऐसी कौन सी चीज है जो रौशनी में आपके साथ रहती है लेकिन अंधेरे में नहीं ?
  14. घुसा आँख में मेरे धागा दर्जी के घर से मैं भागा
  15. ऐसा कौन है जिसकी चार टाँगे होते हुए भी वह चल नहीं सकता ?
  16. सारे जगत की करूँ मैं सैर धरती पे रखता नहीं पैर रात अँधेरी मेरे बगैर बताओ क्या है मेरा नाम ?

खतरनाक पहेली इन हिंदी | कठिन पहेलियाँ

  1. वो कौन है जो भिखारी नहीं है लेकिन पैसे माँगता है | लड़की नहीं है लेकिन पर्स रखता है | पुजारी नहीं है लेलिन घंटी बजता है
  2. अगर नाक पे मैं चढ़ जाऊं तो कान पकड़ कर खूब पढ़ाऊँ
  3. ऐसी कौन सी जगह है जहा अगर 100 लोग जाते है तो 99 ही वापिस आते है ?
  4. मैं मरुँ मैं कटूं तुम क्यों रोये
  5. उस चीज का नाम बताओ जिसे आग जला नहीं सकती और उसे कटा नहीं जा सकता पानी उसे भिगो नहीं सकता और मौत उसे मार नहीं सकती ?
  6. काली काली माँ लाल लाल बच्चे जिधर जाए माँ, उधर जाए बच्चे
  7. ऐसा क्या है जिसे काटने के बाद आप गाना गाने लगते है
  8. बूझो भैया एक पहेली जब भी काटो तो निकले नई नवेली
  9. ऐसी कौन सी चीज है जिसे आदमी छुपा के रखता है और औरत दिखा के चलती है
  10. पैसा खूब लुटाती हूँ घर घर पूजी जाती हूँ मेरे बिना बने ना काम बच्चों बताओ इस देवी का नाम ?
  11. ऐसी कौन सी चीज है जो है तो आपकी पर उसे दूसरे लोग इस्तेमाल करते है ?
  12. गोल गोल घूमता जाऊं ठंडक देना मेरा काम गर्मी में आता हूँ काम ?
  13. ऐसा कौन सा फल है जो कच्चे में मीठा और पकने के बाद खट्टा या कड़वा लगता है ?
  14. मैं हरी मेरे बच्चे काले मुझे छोड़ मेरे बच्चे खाले
  15. वह कौन है जिसके आने पर लोग हमें थूकने के लिए कहते है ?
  16. मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध देती है। पर ऐसा कौन है जो अंडा और दूध दोनों ही देता है ?
  17. बिन बताये रात को आते हैं बिन चोरी किये गायब हो जाते हैं बताओ तो क्या हैं ?
  18. खाने में आता हूँ काम उल्टा सीधा एक समान जरा बताओ मेरा नाम ?
  19. मान लीजिये आप बस में 10 सवारियों के साथ सफर कर रहे हैं। पहले स्टैंड पे 2 उतरी और 4 सवारियां चढ़ी | दूसरे स्टैंड पे 5 उतरी और 2 सवारियां चढ़ी | अगले स्टैंड पे 2 उतरी और 3 सवारियां चढ़ी | अब यह बताओ कि बस में कितनी सवारियां सफर कर रही हैं ?

खतरनाक पहेली इन हिंदी | कठिन पहेलियाँ | आपका दिमाग हिला…..

  1. ऐसी कोण सी चीज है जिसे हम कैद करके नहीं रख सकते ?
  2. गोल गोल आखों वाला | लंबे लंबे कानों वाला गाजर | खूब खाने वाला इसका नाम बताओ लाला ?
  3. वह कौन है जिसका कोई सिर नहीं है फिर भी वह टोपी पहनती है ?
  4. रोज सुबह को आता हूँ | रोज शाम को जाता हूँ | मेरे आने से होता उजियारा | जाने से होता अँधियारा
  5. वह क्या है जिसे सब लोग अँधेरे में ही करते है ?
  6. वो कौन सी चीज़ है जिसे खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन उसे खाते नहीं ?
  7. ऐसी कौन सी चीज है जो हमें सब की दिखाई देती है लेकिन खुद की नहीं दिखाई देती
  8. ना मुझे इंजन की जरूरत ना मुझे पेट्रोल की जरुरत जल्दी जल्दी पैर चलाओ मंजिल अपनी पहुँच जाओ
  9. रंग है मेरा काला उजाले में दिखाई देती हूँ अँधेरे में छिप जाती हूँ
  10. हरे रंग की टोपी मेरी हरे रंग का है दुशाला जब पक जाती हूँ मैं तो हरे रंग की टोपी लाल रंग का होता दुशाला मेरे पेट में रहती मोती की माला नाम जरा मेरा बताओ लाला ?
  11.  प्यास लगे तो पी लेना भूख लगे तो खा लेना ठण्ड लगे तो जला लेना बोलो क्या ?
  12. खुशबू है पर फूल नहीं जलती है पर ईर्ष्या नहीं बताओ क्या ?
  13. खुली रात में पैदा होती हरी घास पर सोती हूँ मोती जैसी मूरत मेरी बादल की मैं पोती हूँ बताओ क्या ?

Paheli In Hindi जो आपके दिमाग को करेगी तेज, दिमाग चलाओ और दिमाग बढ़ाओ Whatsapp Paheli In Hindi With Answer Image खतरनाक पहेली इन हिंदी | कठिन पहेलियाँ | आपका दिमाग हिला…..

दोस्तों सभी पहलियो के सही उतर देखने के लिए निचे दिए जा रहे लिंक पर क्लिक करे 

3 thoughts on “खतरनाक पहेली इन हिंदी | कठिन पहेलियाँ | आपका दिमाग हिला…..”

Leave a Comment